भोपाल के इन 5 जगहों पर चखें मोमो का असली स्वाद, नोट करें लोकेशन

Manish kushawah
Jul 06, 2025

अक्सर लोग वीकेंड पर दोस्तों और परिवार के साथ मनपसंद खाने का आनंद लेने निकल पड़ते हैं.

खाने के शौकीन लोग हर जगह अपने फेवरेट व्यंजनों का स्वाद चखते हैं.

अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो भोपाल की इन जगहों पर जरूर ट्राई करें.

डीबी मॉल, एमपी नगर

भोपाल के डीबी मॉल में तीसरे माले पर बना 'वाह! मोमो' नाम से एक मशहूर स्टॉल लगती है.

श्रद्धा परिसर, अरेरा कॉलोनी

यहां पेरी पेरी क्रंच मोमोज, अफगानी तंदूरी और चिकन रेड हॉट तंदूरी जैसे जबरदस्त फ्लेवर मिलते हैं, जो दिल को छू जाते हैं.

बीडीए कॉम्प्लेक्स, अरेरा कॉलोनी

'ओह! वाह मोमोज' नाम की स्टॉल पर नरम, रसीले मोमोज, जायकेदार चटनी के लिए जाना जाता है.

चस्का मोमोज, इंद्रपुरी, भेल

अगर आप मसालेदार घर जैसा टेस्ट की तलाश में हैं, तो चस्का मोमोज जरूर ट्राय करें. यह सेक्टर-C, इंद्रपुरी में दुकान नंबर 3 पर स्थित है.

कलियासोत डैम के पास

प्राकृतिक नजारों के बीच गरमा-गरम मोमोज खाने का मन हो, तो 'द मोमोज़ क्लब' एकदम सही जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story