भगवान श्रीकृष्ण ने कहां ग्रहण की थी शिक्षा, पुरोधा ही दे पाएंगे जवाब
Shubham Kumar Tiwari
Aug 10, 2025
सावन माह समाप्त होने के साथ भाद्रपद का महीना शुरू हो गया है.
सावन में जहां भगवान शिव की पूजा हुई, वहीं भाद्रपद माह में भगवान कृष्ण की पूजा होगी.
भाद्रपद माह में ही भगवान कृष्ण का जन्म यूपी के मथूरा के जेल में हुआ था.
इसलिए जब भी भगवान कृष्ण का नाम आता है तो हर किसी के दिमाग में मथुरा ही आता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान कृष्ण ने अपनी पढ़ाई लिखाई कहां की थी. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
दरअसल, आज हम आपको उस आश्रम के बारे में बता रहे हैं, जहां भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा ने शिक्षा ग्रहण की थी.
सांदीपनी आश्रम
दरअसल, भगवान कृष्ण ने जिस आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी वो एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन का संदीपनी आश्रम है.
बताया जाता है कि गुरु संदीपनी आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण, उनके मित्र सुदामा और भाई बलराम ने शिक्षा प्राप्त की थी.
पुराणों में है वर्णन
श्रीमद् भागवत, महाभारत तथा अन्य कई पुराणों में इस जगह के बारे में वर्णन है. यहां पर ही भगवान कृष्ण ने चौंसठ दिन में चौंसठ कलाएं सीखीं तथा वेद-पुराण का अध्ययन किया.
शिक्षा
भगावन कृष्ण द्वारा यहां 4 दिन में 4 वेद, 6 दिन में 6 शास्त्र, 16 दिन में 16 विद्याएं, 18 दिन में 18 पुराण सहित कुल 64 दिन में 64 अलग-अलग कलाओं का ज्ञान अर्जित किया था.
प्रमाण
आश्रम के पास एक पत्थर पर 1 से 100 तक गिनती लिखी है ओर ऐसा माना जाता है कि यह गिनती गुरु संदीपनी द्वारा लिखी गई थी.