गलती से तांत्रिक के घर पहुंची 11वीं की छात्रा, जबरदस्ती हाथ देख कर दिया काला जादू

Aman Singh
Mar 25, 2025

अलवर में एक महिला टीचर ने सुसाइड कर लिया. साथ ही सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा भी किया.

सुसाइड नोट में महिला ने अपने मौत का जिम्मेदार एक तांत्रिक को बताया है.

महिला ने लिखा कि मैं 11वीं पढ़ती थी, तब मैं बगड़ राजपूत में तांत्रिक देवीसहाय कुम्हार के घर किसी के साथ चली गई थी.

मुझे कोई परेशानी नहीं थी फिर भी उसने मेरा जबरदस्ती हाथ देख लिया. इस दौरान उसने मेरे ऊपर तांत्रिक विद्या कर दी.

जिसके बाद मैं बीमार रहने लगी, वो मुझे 7 शनिवार बुलाया था जब नहीं जाती तो मुझे परेशान करता था जिससे मजबूर होकर मुझे जाना पड़ता था.

बीएड करते समय भी उसने मुझे तांत्रिक विद्या कर मुझे परेशान किया था. उसके बाद 2017-18 में मेरी नौकरी लगने के बाद भी परेशान किया.

तीन महीने तक उसने ड्यूटी पर नहीं जाने दिया, उसके बाद 15 हजार रुपये देकर मैंने पीछा छुड़ाया.

उसके बाद सितंबर 2024 से फिर से उसने परेशान करना शुरू कर दिया. अब 14 फरवरी को तांत्रिक को 50 हजार रुपये दिए थे

एक सप्ताह तक ठीक रखा उसके बाद में फिर से परेशान करने लगा. तांत्रिक मेरे दिमाग को वश में कर लेता है.

मैं उसके पास जाना नहीं चाहती, लेकिन वो जबरदस्ती तांत्रिक विद्या से खींचता है. ये तांत्रिक विद्या मेरे पास आती है मुझे बुरा लगता है.

मेरे मौत का जिम्मेदार तांत्रिक देवीसहाय कुम्हार होगा. अब मेरे लाडले बेटे-बेटी को दुख मत देना.

VIEW ALL

Read Next Story