राजस्थान की ये जगहें गर्मियों में भी देती हैं सर्दी का मजा, एक बार जरूर करें सैर
Aman Singh
Mar 28, 2025
राजस्थान सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में ख्याल आता है, वहां का स्वादिष्ट खाना और तपती गर्मी. राजस्थान की गिनती देश के सबसे गर्म राज्यों में होती है.
राजस्थान में गर्मी के मौसम में तपती गर्मी के चलते लोगों का आना थोड़ा कम हो जाता है. ऐसे में आज हम कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप गर्मी में भी घूमने जा सकते हैं.
अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम राजस्थान के ठंडे जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप गर्मी में भी ठंड का लुफ्त उठा सकेंगे.
सनसेट पॉइंट-माउंट आबू
माउंट आबू के किसी ऐसे रिजॉर्ट को बुक करें, जहां से आप सूर्यास्त का पूरा मजा ले सकते हैं. गर्मी के दिनों में शाम के समय दिल को ठंडक पहुंचाने वाली ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है.
फतेह सागर झील
आप यहां बोटिंग, वाटर एडवेंचर राइड या ऊंट की सवारी का मजा ले सकते हैं. सड़क के किनारे बने पार्कों में पिकनिक का आनंद ले सकते हैं.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान-भरतपुर
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान अपने कई तरह के जीवों की वजह से लोगों को काफी आकर्षित करता है. यहां कई देशी और प्रवासी पक्षी आते हैं. जिन्हें देखकर आपके मन को सुकून मिलेगा.
पिछोला झील- उदयपुर
यह शहर कई झीलों से घिरा हुआ है. इस क्षेत्र में कई जल निकाय हैं. इसलिए राजस्थान के अन्य हिस्सों की तुलना में तापमान यहां ठंडा रहता है.
नक्की झील-माउंट आबू
यह जगह आपको शहर के शोर शराबे से दूर शांति प्रदान करती है. झील के पास एक बगीचा है. जो आपके पिकनिक के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
सिलीसेढ़ झील-अलवर
क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अलवर की सिलीसेर झील बेस्ट है. गर्मी में ठंड का एहसास लेने के लिए आप इस झील का मजा ले सकते हैं.