यूपी के 9 ऐसे रहस्यमयी जगह जहां पर देश-विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं. आइए आपको बताते है इन जगहों के बारे में..
चुनार किला गंगा किनारे स्थित है, जो अपनी ऐतिहासिकता और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.
आगरा का एक कछपुरा ऐतिहासिक गांव है, जो ताजमहल के कारीगरों की बस्ती के रूप में जाना जाता है.
आगरा से करीब 70 किलोमीटर दूर बटेश्वर धाम यमुना किनारे बसा हुआ है. जो शिव को समर्पित 101 प्राचीन मंदिरों का समूह है.
लखीमपुर खीरी का दुधवा राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता के लिए उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण है.
बरुआ सागर में राजा उदित सिंह द्वारा निर्मित झील और किला प्रमुख आकर्षण हैं.
वाराणसी के सारनाथ वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध ने पहला उपदेश दिया और बौद्ध धर्म शुरू हुआ.
मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर शक्तिपीठों में प्रमुख और श्रद्धालुओं का तीर्थ है.
चंदौली के राजदरी-देवदरी जलप्रपात चंद्रप्रभा अभयारण्य में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल हैं.
मणिकर्णिका घाट मोक्ष की प्राप्ति हेतु प्रसिद्ध, वाराणसी के सबसे पवित्र घाटों में एक है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.