उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है, साथ ही क्षेत्रफल की दृष्टि से भी यूपी का देश में चौथा स्थान है.
सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले इस सूबे में सबसे ज्यादा 75 जिले हैं. इनमें से कई की सीमा अन्य राज्यों से लगती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का एक ऐसा जिला भी है, जिसकी सीमाएं एक दो नहीं बल्कि चार राज्यों से लगती हैं.
इसको लेकर लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में तथ्य के आधार पर 50 लाख रुपये का एक प्रश्न पूछा जा चुका है.
उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला, देश का एक मात्र ऐसा जिला है, जिसकी सीमाएं चार प्रदेशों को छूती हैं.
सोनभद्र जिला राज्य के सुदूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार के चार राज्यों से है.
उत्तर प्रदेश 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के साथ अपनी सीमा साझा करता है. 1989 में सोनभद्र जिला मिर्जापुर जिले से विभाजित था.
सोनभद्र में आगोरी किला, विजयगढ़ किला, सोध्रिगढ़ दुर्ग जैसे कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद है.
जिले का क्षेत्रफल 6788 वर्ग किमी है. आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक 18 लाख 62 हजार 559 है, जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग 270 है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.