लखनऊ या गाजियाबाद नहीं, यूपी के इस जिले में हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग

Pradeep Kumar Raghav
Jul 10, 2025

2011 की जनगणना

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जनगणना पिछली बार 2011 में की गई थी. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों की साक्षरता भी दर्ज की गई थी.

यूपी की कुल साक्षरता

2021 में कोविड की वजह से अगली जनगणना नहीं हो सकी, इसलिए 2011 की जनगणना के अनुसार यूपी में कुल साक्षरता 67.72 प्रतिशत थी.

यूपी में पुरुषों की साक्षरता दर

यूपी में पुरुषों की साक्षरता प्रदेश की कुल साक्षरता दर से ज्यादा है. 2011 की जनगणना के अनुसार यह 77.30 फीसद है.

महिलाओं की साक्षरता दर

पुरुषों की तुलना में राज्य में महिलाओं की साक्षरता दर कम है. 2011 में यह 57.20 फीसद दर्ज की गई थी.

बीते 10 में औसत वृद्धि

यूपी में बीते दस साल यानी 2001 से 2011 तक औसत साक्षरता दर में कुल 11.36 फीसद की वृद्धि हुई है, जिसे अच्छा नहीं माना जा सकता है.

यूपी का सबसे साक्षर जिला

यूपी का प्रमुख औद्योगिक नगर और व्यापार का केंद्र नोएडा ही प्रदेश का सबसे साक्षर जिला है. यहां कुल साक्षरता दर 80.1 फीसद है.

महिला-पुरुष साक्षरता दर

2011 की जनगणना के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में पुरुषों की साक्षरता दर 89.20% और महिलाओं की साक्षरता दर 77.17% है.

ये जिले भी हैं प्रमुख

गौतमबुद्धनगर के अलावा यूपी के कानपुर, औरैया, इटावा, गाजियाबाद और प्रयागराज की गिनती भी प्रदेश के प्रमुख साक्षर जिलों में होती है.

सबसे कम साक्षर जिले

उत्तर प्रदेश के सबसे कम साक्षर जिलों में श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं और रामपुर आते हैं.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story