यूपी का ये जिला कहलाता है छोटी दिल्ली, सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर में देश की राजधानी से कम नहीं

Pradeep Kumar Raghav
Apr 23, 2025

यूपी में कितने जिले

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान एक और नया जिला महाकुंभ मेला जनपद घोषित किये जाने के बाद यूपी में 76 जिले और 18 मंडल हैं

कई जिले उपनाम से मशहूर

इसके अलावा स्थानीय वजहों से यूपी के अलग-अलग जिलों को कुछ उपनाम भी दिये गए हैं.

कैसे मिलता है उपनाम

जिलों को उपनाम जिले के किसी खास उद्योग, संस्कृति या स्थान की वजह से दिये जाते हैं.

उपनाम के फायदे

किसी जिले के उपनाम की वजह से देसी-विदेशी सैलानी इसकी तरफ आकर्षित होते हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है.

उपनाम से पर्यटन को बढ़ावा

किसी जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से वहां रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और इस तरह लोगों को रोजगार मिलता है.

कौन सा जिला छोटी दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद को ही छोटी दिल्ली के रूप में जाना जाता है.

क्यों कहते हैं छोटी दिल्ली

गाजियाबाद दिल्ली से सटा है और दिल्ली की ही तरह यहां तमाम सुविधाएं और बड़े बाजार और हाईराइज बिल्डिंग हैं, इसलिए इसे छोटी दिल्ली कहते हैं.

औद्योगिक नगरी

गाजियाबाद में उद्योग भी खूब हैं और यह अपने औद्योगिक क्षेत्र से हजारों लोगों को रोजगार देता है. इसलिए भी इसे छोटी दिल्ली कहा जाता है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story