उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान एक और नया जिला महाकुंभ मेला जनपद घोषित किये जाने के बाद यूपी में 76 जिले और 18 मंडल हैं
इसके अलावा स्थानीय वजहों से यूपी के अलग-अलग जिलों को कुछ उपनाम भी दिये गए हैं.
जिलों को उपनाम जिले के किसी खास उद्योग, संस्कृति या स्थान की वजह से दिये जाते हैं.
किसी जिले के उपनाम की वजह से देसी-विदेशी सैलानी इसकी तरफ आकर्षित होते हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है.
किसी जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से वहां रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और इस तरह लोगों को रोजगार मिलता है.
देश की राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद को ही छोटी दिल्ली के रूप में जाना जाता है.
गाजियाबाद दिल्ली से सटा है और दिल्ली की ही तरह यहां तमाम सुविधाएं और बड़े बाजार और हाईराइज बिल्डिंग हैं, इसलिए इसे छोटी दिल्ली कहते हैं.
गाजियाबाद में उद्योग भी खूब हैं और यह अपने औद्योगिक क्षेत्र से हजारों लोगों को रोजगार देता है. इसलिए भी इसे छोटी दिल्ली कहा जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.