Unique Facts: कौन सा जीव पानी में रहता है, लेकिन कभी पानी नहीं पीता?

Deepa Mishra
Aug 04, 2025

खासियत

धरती पर अनेकों प्रकार के जीव और जंतु हैं. सभी अपनी अलग खासियत और पहचान के लिए जाने जाते हैं.

जीव-जंतु

क्या आपको पता है, ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहता है, लेकिन कभी पानी नहीं पीता. आइए बताते हैं.

मेंढक

मेंढक एक ऐसा जीव है, जो पानी में तो रहता है, लेकिन कभी पानी नहीं पीता है.

ऑस्मोसिस

मेंढक अपनी त्वचा के माध्यम से पानी सोखता है, इस प्रक्रिया को ऑस्मोसिस कहा जाता है.

पारगम्य

मेंढक की त्वचा पारगम्य (Permeable) होती है यानी पानी और अन्य तरल पदार्थ आसानी से इसके माध्यम से आ जा सकते हैं.

त्वचा

मेंढक अपनी त्वचा से पानी को अब्जॉर्ब यानी सोखते हैं, जिससे उन्हें पानी पीने की आवश्यकता नहीं होती है.

पेड़-पौधे

जिस प्रक्रिया से मेंढक पानी को सोखता है, उसी प्रकार पेड़-पौधे भी अपनी जड़ों से पानी सोखते हैं.

पानी सोखना

इसलिए मेंढक पानी में रहते हुए भी कभी पानी नहीं पीता, बल्कि अपनी त्वचा से पानी सोखता करता है.

VIEW ALL

Read Next Story