India Largest Village: भारत के किस राज्य में एशिया का सबसे बड़ा गांव स्थित है?

Deepa Mishra
Aug 06, 2025

समृद्ध संस्कृति

भारत कई मायनों में देश-विदेश में विख्यात है. यह धरती अपनी समृद्ध संस्कृति, विविधता, स्वर्णिम इतिहास और प्राचीन धरोहरों के लिए जानी जाती है.

जनसंख्या

भारत जनसंख्या के दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे बड़ा आबादी वाला देश हैं.

क्षेत्रफल

भारत क्षेत्रफल के नजरिए से दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश हैं.

वर्तमान में भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं.

कुल जिले

भारत में कुल 797 जिले हैं, जिनमें 752 जिले 28 राज्यों और 45 जिले 8 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं.

कुल गांव

भारत में कुल गांवों की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार, 6,49,481 हैं.

सबसे बड़ा गांव

ऐसे में क्या आपको पता है, भारत का सबसे बड़ा गांव क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से कौन सा है. आइए आपको बताते हैं.

गहमर

भारत का सबसे बड़ा गांव क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से गहमर (Gahmar) है, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित है.

एशिया

गहमर न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा गांव क्षेत्रफल के हिसाब से है.

फौजियों का गांव

गहमर को 'फौजियों का गांव' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां के लगभग हर घर से कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में शामिल है.

आबादी

गहमर गांव की आबादी लगभग 1,20,000 हैं और यह 8 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story