यूपी का 'चमत्कारिक' मंदिर! करता है मानसून की सटीक भविष्यवाणी, 4000 साल पुराना इतिहास

Shailjakant Mishra
Jul 14, 2025

रहस्यमयी मंदिर

भारत में कई मंदिर अद्भुत शक्तियों को समेटे हुए हैं. वहीं कुछ मंदिर ऐसे रहस्यमयी हैं, जिनका चमत्कार विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया है.

करता है सटीक भविष्यवाणी

यूपी में एक ऐसा भी मंदिर है जो सदियों से मानसून की बारिश (Monsoon rain) की एकदम सटीक भविष्यवाणी करता आया है.

मौसम मंदिर

यही वजह है कि इसे मौसम मंदिर भी कहा जाता है. जो कानपुर के घाटमपुर में स्थित है. 4000 साल पुराना जगन्नाथ मंदिर मौसम की भविष्यवाणी होती है.

मंदिर से जुड़े लोग करते भविष्यवाणी

यहां पर मौसम वैज्ञानिक नहीं बल्कि मंदिर से जुड़े लोग भविष्यवाणी करते हैं कि इस साल कैसी और कितनी बारिश होगी?

कैसे तय होता?

श्रद्धालुओं के मुताबिक इस मंदिर के गुंबद से निकली पानी की बूंदे तय करती हैं कि कानपुर और आसपास मौसम और मानसून का मिजाज कैसा रहेगा.

मुगलों से छिपाया गया

मौसम की भविष्यवाणी करने वाले इस मंदिर को मुगलों से छिपा लिया गया था, ताकि उसे बचाया जा सके.

कैसे तय होती मंदिर से मौसम की भविष्यवाणी?

मानसून के 10 से 15 दिन पहले मंदिर के गुंबद से पानी की बूंदे ज्यादा होने का मतलब होता है की बारिश शानदार होगी.

बूंदों की संख्या बतातीं मिजाज

अगर मंदिर का गुंबद सूखा रहता है तो इसका मतलब बारिश नहीं होगी. बूंदों की संख्या कम होने का मतलब है कि बारिश बहुत कम होगी.

रहस्य का विषय

भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के संरक्षित स्मारकों में शामिल ये मंदिर देश भर के वैज्ञानिकों के लिए रहस्य का विषय बना हुआ है.

चार हजार साल पुराना

ASI के मुताबिक मंदिर के पत्थरों की कार्बन डेटिंग से बता चला है कि ये चार हजार साल से भी ज्यादा पुराना है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story