अंतरिक्ष में टकराए 2 ब्लैक होल्स, स्पीड इतनी की तोड़ दिए Physics के सारे नियम

Shubham Pandey
Jul 23, 2025

LIGO ने दो ऐसे ब्लैह होल्स की टक्कर को पकड़ा है जिससे वैज्ञानिकों के होश उड़ गए हैं.

नेचर की रिपोर्ट के मुताबिक ये खोज की है अमेरिका में बनी लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी(LIGO).

ऐसा बताया जा रहा है कि ये LIGO द्वारा खोजे गए अब तक के सबसे बड़े ब्लैक होल्स हैं.

इनकी घूमने की रफ्तार इतनी तेज थी कि वैज्ञानिकों ने इसे फॉरबिडन Black Holes का नाम दे दिया.

ऐसा इसलिए क्योंकि Physics के मॉडल्स के हिसाब से इतने तेज घूमने वाले ब्लैक होल्स का बनना लगभग नामुमकिन है.

इन दोनों के आपस में टकराने से जो ब्लैक बोल बना उनकी घूमने की स्पीड प्रति सेकेंड लगभग 40 बार थी. इसे साइंटिस्ट्स ने GW231123 नाम दिया.

फिलहाल वैज्ञानिक अभी इसपर रिसर्च कर रहे हैं कि फॉरबिडन ब्लैक होल्स कैसे बने और इतनी तेजी से क्यों घूमते हैं.

इसके अलावा ये ब्रह्मांड के शुरुआती दिनों की कहानी भी बता सकते हैं क्योंकि ये उस समय के अवशेष हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story