एक बम जो मिटा सकता है पूरा शहर, एक झटके में ले सकता है 60 लाख जानें

Shubham Pandey
Jul 25, 2025

आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार के बारे में बताएंगे.

इसका नाम Tsar Bomb है जिसका वजन लगभग 27 मीट्रिक टन का था. ये पूरे लंदन शहर को तबाह कर सकता है.

इस बम को सोवियत संघ(वर्तनाम रूस)द्वारा विकसित किया गया था, ये दुनिका का सबसे ताकतवर बम है.

इसका परीक्षण 30 अक्टूबर 1961 को आर्कटिक सागर में किया गया था. इसका आधिकारिक नाम AN602 है.

हिरोशिमा पर गिराए गए बम The Little Boy से तकरीबन 3,333 गुना अधिक पावरफुल था.

इस बम के परीक्षण के लिए TU-95 बॉम्बर से लगभग 34,500 फीट की ऊंचाइ से गिराया गया था.

ये इतना भयानक था कि 100 किमी दूर तक बैठे लोगों को इसकी आहट महसूस हुई थी.

एक अनुमान है कि अगर इस बम को इस्तेमाल किया जाए तो ये एक झटके में 60 लाख लोगों की जान ले सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story