इन 5 बल्लेबाजों ने टेस्ट में दिखाई T20 वाली बैटिंग, ठोके सबसे ज्यादा छक्के

Shivam Upadhyay
Jul 19, 2025

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

उन्होंने अब तक 114 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में 133 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में नंबर-1 पर बने हुए हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक नए आयाम पर पहुंचाया.

मैकुलम ने अपने करियर में 101 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 107 छक्के लगाए. मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक (54 गेंद) भी दर्ज है.

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे.

गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 100 छक्के लगाए.

'यूनिवर्स बॉस' नाम से मशहूर क्रिस गेल को उनकी छक्के मारने की क्षमता के लिए जाना जाता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है.

गेल ने अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 98 छक्के लगाए और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी का नाम इस लिस्ट में देखकर कुछ लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन वह निचले क्रम में आकर बड़े शॉट लगाने की अपनी क्षमता के लिए माहिर थे. साउथी 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के लगाए.

VIEW ALL

Read Next Story