किस बल्लेबाज के नाम 'मैनचेस्टर' में सबसे ज्यादा टेस्ट रन?
Shivam Upadhyay
Jul 26, 2025
इंग्लैंड के खेमे में जो रूट जैसा बल्लेबाज है, जिसके नाम मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है.
इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2013 से अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 12 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 70.50 की औसत के साथ 1128 रन जुटा चुके हैं.
इस दौरान उन्होंने 116 चौके लगाए. जो रूट ने इस मैदान पर 20 पारियों में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. भारत के खिलाफ जारी मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 150 रन की पारी खेली.
जो रूट जुलाई 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 254 रन की पारी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 406 गेंदों में 27 चौके लगाए थे.
जो रूट ने इस मुकाबले की अगली पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने मुकाबला 330 रन से अपने नाम किया था. रूट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.
जो रूट भारत के खिलाफ जारी 5 मुकाबलों की मौजूदा सीरीज में 28, 53*, 22, 6, 104, 40 और 150 रन की पारियां खेल चुके हैं.
जो रूट के टेस्ट करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 157 मुकाबलों की 286 पारियों में 51.17 की औसत के साथ 13409 रन जुटाए हैं. इस दौरान जो रूट ने 38 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं.
जो रूट दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में 150 रन की खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.
सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड ने पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी.
यहां से टीम इंडिया के पास सीरीज में लीड हासिल करने का मौका था, लेकिन भारत ने तीसरा मुकाबला 22 रन के करीबी अंतर से गंवा दिया.