न्यूली कपल पहली बार जा रहे हैं तो अपनाएं ये 5 टिप्स!

Saumya Tripathi
Jul 25, 2025

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और पहली बार कहीं घूमने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

इससे आप ट्रिप शानदार रहेगा और आपको कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

तो चलिए आपको बताते 5 ऐसे टिप्स जिससे आपको ट्रिप यादगार बन सकता है.

न्यूली कपल शादी के बाद पहली बार किसी ट्रिप पर निकलता है तो अपने पार्टनर से डेस्टिनेशन के बारे में जरूर पूछें. इससे दोनों सही से एंजाय कर पाएंगे.

पहली बार ट्रिप पर जाएं तो ध्यान रखें अपनी मर्जी अपने जीवनसाथी पर न थोपें. स्टे से लेकर खाना और शॉपिंग तक में उनकी पसंद जरूर पूछें.

शादी के बाद पहली ट्रिप पर खुलकर आनंद लें. ज्यादा समय रूम में रहकर आसल करने से पूरे ट्रिप का मजा खराब हो सकता है.

यादों को इकट्ठा करें लेकिन उसमें समय न गवाएं. दरअसल, लोग फोटो के चक्कर में लम्हें को एंजॉय करना भूल जाते हैं. साथ वक्त बिताएं.

पार्टनर के साथ पहली बार सफर पर जाने से लोग पैनिक हो जाते हैं. इस पर खुलकर बात करें ताकि दोनों में बॉडिंग बनी रहे और ट्रिप खराब न हो.

VIEW ALL

Read Next Story