मॉनसून खत्म होने से पहले बना लें इन जगहों पर घूमने का प्लान, हर लम्हा बनेगा यादगार

Saumya Tripathi
Aug 03, 2025

मॉनसून खत्म होने से पहले अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 8 जगहें एकदम परफेक्ट है.

लोनावला, महाराष्ट्र मॉनसून में काफी खूबसूरत हो जाता है. आप यहां जरूर जाएं.

मॉनसून में मावलीननोंग, मेघालय का भी प्लान कर सकते हैं.

मॉनसून ट्रैवल लिस्ट में आप कोडाइकनाल, तमिलनाडु को शामिल करें.

चेरापूंजी बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत हो जाता है.

बरसात में आप वायनाड, केरल जाने का भी प्लान कर सकते हैं.

आप कूर्ग, कर्नाटक का भी प्लान कर सकते हैं, यह बारिश में बेहद खूबसूरत हो जाता है.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश भी बारिश के मौसम में चरम सुंदरता पर होता है.

राजस्थान का माउंट अबू जाने का प्लान आप मॉनसून में कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story