बैंकॉक जा रहे हैं तो इन जगहों को गलती से भी ना करें मिस!

Saumya Tripathi
Aug 04, 2025

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक इन दिनों भारतीयों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल है.

अगर आप भी बैंकॉक घूमने जा रहे हैं तो इन जगहों को बिल्कुल मिस न करें वरना ट्रिप अधूरी रह जाएगी.

बैंकॉक का आइकॉनिक लैंडमार्क ग्रैंड पैलेस काफी खूबसूरत है, यहां जाना बिल्कुल न भूलें.

थाईलैंड का पवित्र मंदिर वाट फ्रा काऊ भी इस लिस्ट में है, यहां जरूर जाएं.

खूबसूरत वास्तुकला के लिए फेमस वाट अरुण मंदिर इस लिस्ट में 3 नंबर पर है.

नंबर 4 पर थाई मसाज की जन्मस्थली वाट फो को रखा गया है.

खाओ सैन रोड नाइटलाइफ, स्ट्रीट फूड और सस्ती शॉपिंग के लिए फेमस है.

सफार वर्ल्ड/ दुसित चिड़ियाघर बच्चों और फैमिली के लिए एक शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन है.

नदी किनारे स्थित चाओ फ्राया रिवर क्रूज आप ट्रैवल करने जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story