कर्जत के पास 31 KM दूर घूम लें सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन! ऐसे हैं नजारे कि जिंदगीभर रहेंगे याद

Lalit Kishor
Aug 06, 2025

कर्जत हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के प्रमुख टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन में कर्जत हिल स्टेशन का भी जिक्र होता है. यह काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है.

कर्जत के पास हिल स्टेशन

आप कर्जत हिल स्टेशन की खूबसूरती का दीदार करने के बाद पास में ही बसे प्रदेश के सबसे शानदार हिल स्टेशन की विजिट भी कर सकते हैं.

खंडाला हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक और प्रमुख खंडाला हिल स्टेशन काफी जबरदस्त है.

हरी भरी वादियां

खंडाला हिल स्टेशन की हरी भरी वादियों को टूरिस्ट्स काफी पसंद करते हैं. यही कारण है कि यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं.

झीलें

खंडाला हिल स्टेशन पर हरी भरी वादियों के साथ ही शानदार झीलों के नजारे के लिए भी काफी फेमस है.

आकर्षक नजारे

खंडाला हिल स्टेशन के नजारे इतने आकर्षक है कि इनसे नजर हटा पाना काफी मुश्किल है.

कर्जत से खंडाला हिल स्टेशन की दूरी

इस खूबसूरत खंडाला हिल की दूरी कर्जत से लगभग 30.9 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story