तुमकुर की इन 7 जगहों पर घूमना है सबसे बेस्ट, नजारों को देख दिल हो जाएगा खुश

Lalit Kishor
Aug 07, 2025

देवरायणदुर्गा किला

कर्नाटक के तुमकुर में घूमने के लिए देवरायणदुर्ग किला जबरदस्त है. यह काफी प्राचीन किला है.

नामदा चिलुमे

तुमकुर की नामदा चिलुमे जगह कई शानदार नजारों से भरपूर है. यहां घूमने के दौरान आप कई अद्भुत दृश्य मिल जाएंगे.

देवरायणदुर्गा राज्य वन

कर्नाटक में घूमने के लिए देवरायणदुर्गा राज्य वन इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां के दृश्यों में आपको प्राकृतिक खूबसूरती मिलेगी. साथ ही कपल्स के लिए भी ये बेस्ट है.

महिमा गरुण रंगनाथ स्वामी

कर्नाटक का महिमा गरुण रंगनाथ स्वामी मंदिर बहुत पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.

शिवगंगा पहाड़ियां

तुमकुर में स्थित शिवगंगा पहाड़ियां घूमने के लिए इसलिए बेस्ट हैं, क्योंकि यहां से आप आस-पास के हर नजारे देख पाएंगे.

भोग नरसिंह मंदिर

तुमकुर का भोग नरसिंह मंदिर भी काफी फेमस है. यहां आप मानसिक शांति महसूस करेंगे.

योगनरसिंह मंदिर

तुमकुर में स्थित योगनरसिंह मंदिर भी बहुत खास है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story