मोहाली से 40 KM दूर मिलेगा जन्नत जैसा नजारा, टूरिस्ट्स के घूमने के लिए है ये हिल स्टेशन

Lalit Kishor
Jul 30, 2025

मोहाली में घूमने की जगहें

पंजाब में घूमने के लिए कई अद्भुत जगहें हैं, लेकिन अपने क्रिकेट ग्राउंड सहित कई शानदार जगहों के लिए फेमस मोहाली बेहद खास है.

मोहाली के पास हिल स्टेशन

पंजाब के मोहाली के पास में ही घूमने के लिए एक अद्भुत और आकर्षक हिल स्टेशन बसा है, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है.

परवाणू हिल स्टेशन

मोहाली के पास घूमने के लिए बसा ये हिल स्टेशन परवाणू है, जो काफी शानदार और अद्भुत है.

प्राकृतिक खूबसूरती

परवाणू हिल स्टेशन की नेचुरल ब्यूटी यहां घूमने आने वाले हर टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती है.

रोपवे का मजा

मोहाली के पास बसे इस शानदार परवाणू हिल स्टेशन पर आपको रोपवे का भी मजा मिलेगा.

परफेक्ट मॉनसून ट्रिप

परवाणू हिल स्टेशन टूरिस्ट के घूमने के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. इसकी खूबसूरती जबरदस्त है.

दूरी

परवाणू हिल स्टेशन की पंजाब के मोहाली से दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है. यह करीब 37.7 किमी की दूरी पर बसा है.

VIEW ALL

Read Next Story