Delhi Slum Area: दिल्ली के ये हैं 6 स्लम एरिया

Akanchha Singh
Jun 10, 2025

दिल्ली में 675 स्लम एरिया है, जिसमें लगभग 15.5 लाख लोग रहते हैं

इस बस्तियों का दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने किया है.

आज हम आपको दिल्ली में कितने स्लम एरिया है. आइए जानते हैं.

मदरपुरा खादरा क्षेत्र सरिता विहार मेट्रो से थोड़ा दूरी पर है. यहां के लोगों की समस्या है कूड़ा-कचड़ा और पानी.

दिल्ली का संगम विहार भारत की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक है. इस जगह पर ज्यादातर लोग यूपी-बिहार से पलायन करने वाले हैं.

पहाड़गंज मलिन बस्ति दिल्ली स्टेशन के आस-पास है. इसको लेकर कहा जाता है यह दिल्ली की सबसे विकसित झुग्गियों में से एक है.

कठपुतली कॉलोनी यह पटेल नहर के पास है. यहां के ज्यादातर लोग जादूगर, कठपुतली कलाकार हैं.

कुसुमपुर पहाड़ी दिल्ली की सबसे बड़ी झुग्गियों वाली बस्ती है. यहां पर आपको 10 हजार से अधिक झुग्गियां देखने को मिल जाएंगी.

सीमापुरी मलिन बस्ती दिल्ली की पूर्वी क्षेत्र में स्थित है.इस जगह का ज्यादातर भाग कूड़े और कचड़े से भरा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story