हरियाणा में कुल कितनी जेल और कितने कैदी?

Jun 17, 2025

रेवाड़ी में सोमवार को नई जेल का उद्घाटन सीएम नायब सिंह ने किया

यह जेल परिसर 95 करोड़ की लागत से फिदेड़ी गांव में बनाया गया है.

इस जेल में 1000 कैदियों को रखा जा सकेगा. पहले यह क्षमता मात्र 65 की थी.

जेल परिसर लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है

इस जेल में एक प्रशासनिक भवन, 11 बैरक, दो सुरक्षा वार्ड है

इसे अलावा 30 बेड वाला अस्पताल, नियंत्रण कक्ष, कैंटीन और गोदाम बनाए गए हैं

इस जेल में अधिकारियों के लिए 74 आवासीय इकाइयां, एक वार्डर छात्रावास, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क और सामुदायिक केंद्र बनाया गया है.

इस जेल में 335 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जिनकी मदद से कैदी ऑनलाइन अदालत में पेश हो सकेंगे.

इस आधुनिक जिला जेल में बंदियों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

जेल में स्किल डेवलपमेंट कोर्स चलाए जाएंगे, जिसका उपयोग कैदी अपनी रचनात्मकता बढ़ाने के लिए करेगा.

हरियाणा में तीन सेंट्रल जेल और 17 जिला कारागार हैं. इनमें करीब 22647 कैदी बंद हैं

VIEW ALL

Read Next Story