दिल्ली के इस इलाके में मिलती हैं फेमस मिठाइयां, चखते ही लोग हो जाते दीवाने

Harshit Singh
Jul 01, 2025

जलेबी: चांदनी चौक में ओल्ड फेमस जलेबी वाला की दुकान पर जलेबी काफी फेमस है.

कुल्फी- दिल्ली के करोल बाग इलाके में कुल्फी आसानी से मिल जाती है और यहां की 'रोशन दी कुल्फी' काफी प्रसिद्ध है.

खुरचन- परांठे वाली गली, चांदनी चौक में विशेष रूप से मिलती है.

गाजर का हलवा- दिल्ली में गाजर का हलवा सर्दियों के मौसम में कई लोकप्रिय जगहों पर मिल जाता है, खासकर पुरानी दिल्ली में.

दिल्ली में मिष्टी दोई और नोलेन गुड़ वाली मिठाइयां बंगाली मिठाई की दुकानों में मिलती हैं. जो चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) में मिठाइयां मिलती हैं.

सोन पापड़ी- चांदनी चौक में चैना राम सिंधी कन्फेक्शनर्स की सोन पापड़ी बहुत मशहूर है.

बालूशाही : लक्ष्मी नगर में देसी घी से बनी बालूशाही काफी फेमस है.

मालवीय नगर में सबसे प्रसिद्ध मिठाई की मोती स्वीट्स की दुकान है, जो 200 से अधिक प्रकार की मिठाइयों के लिए जानी जाती है.

बर्फी: तिलक नगर स्टैंडर्ड बर्फी के लिए प्रसिद्ध है और यहां कई राज्यों की प्रसिद्ध मिठाइयां भी मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story