यहां है दिल्ली का 'छोटा तिब्बत' जो है एक लोकप्रिय जगह, वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान

Harshit Singh
Jul 07, 2025

मजनू का टीला नाम एक ईरानी सूफी फकीर अब्दुल्ला के नाम पर पड़ा, जिसे मजनू कहा जाता था.

यहां तिब्बती कपड़ा, हस्तशिल्प और धार्मिक कलाकृतियां बेचने वाली कई दुकानें हैं. इसके अलावा यहां आप पारंपरिक तिब्बती भोजन का भी आनंद लिया जा सकता है.

यह एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे के लिए प्रसिद्ध है, जो गुरु नानक देव जी की याद में बना है. साथ ही, यहां एक सुंदर बौद्ध मठ भी स्थित है.

यह स्थान खासकर कॉलेज छात्रों के बीच लोकप्रिय है, जहां ट्रेंडी कपड़े व जूते मिलते हैं.

यहां कई रूफटॉप कैफे और रेस्टोरेंट हैं, जो स्वादिष्ट तिब्बती व अन्य एशियाई खाना परोसते हैं.

मजनू का टीला दिल्ली विश्वविद्यालय के पास स्थित है, जिससे यह छात्रों में लोकप्रिय है.

मजनू का टीला दिल्ली में एक प्रमुख तिब्बती बस्ती है, जिसे 'मिनी तिब्बत' के रूप में जाना जाता है.

मजनू के टीले के पास कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन है, जहां से पैदल भी पहुंचा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story