Haryana Tourist Places: हरियाणा में घूमने के लिए सबसे फेमस है ये जगह, परिवार के साथ बनाएं प्लान

Harshit Singh
Jun 09, 2025

हिसार में गुजरी महल प्रेम और इतिहास का प्रतीक है. यह महल फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था.

करनाल झील, जिसे कर्ण झील भी कहा जाता है. यह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है.

कोस मीनार, जिन्हें मील के पत्थर के रूप में भी जाना जाता है. यह 16वीं सदी में मुगल काल में बनाए गए थे

जल महल नारनौल में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है. जिसे एक कृत्रिम झील के बीच में बनाया गया था.

महम की बावड़ी, जिसे ज्ञानी चोर की बावड़ी भी कहा जाता है. हरियाणा के रोहतक जिले में महम कस्बे में स्थित है.

रानी तालाब जींद में अपने कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है जिसके चारों ओर एक बड़ा तालाब था. जिसे रानी तालाब कहते है .

हिसार के अग्रोहा में स्थित एक हिंदू मंदिर है. यह मंदिर हिंदू देवी महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन को समर्पित है.

सुल्तानपुर नेशनल पार्क गुरुग्राम जिले के फारुखनगर के सुल्तानपुर गांव में है. जहां आपको कई तरह से पक्षी देखने को मिल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story