सुकून के शौकीन हैं तो, जाइए कोंडागांव की इन जगहों पर

Ranjana Kahar
Aug 03, 2025

छत्तीसगढ़ चारों ओर हरियाली से घिरा एक खूबसूरत प्रदेश है.

छत्तीसगढ़ अपने पर्यटन के लिए बहुत प्रसिद्ध है, यहां कई अद्भुत जगहें हैं.

ऐसे में आज हम आपको कोंडागांव की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

कटुलकासा जलप्रपात

कटुलकासा झरना बहुत खूबसूरत है. यहां जाकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं.

मांझीनगढ़

मांझींगढ़ एक इको टूरिज्म जगह है जहां आप नई चीजें देख सकते हैं.

केशकाल घाटी

केशकाल घाटी भी हरियाली से भरपूर है. चारों ओर की सुंदरता लोगों को सुकून देती है.

जटायु शिला

जटायु शिला भी बहुत प्रसिद्ध है. यह कोंडागांव का एक ऐतिहासिक स्थल है.

गढ़ धनोरा ऐतिहासिक

गढ़ धनोरा बहुत ही सुंदर स्थान है, यहां पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story