कहां लगता है ताड़ी का बाजार? सुबह उठते ही भागकर पीने आते हैं लोग

Manish kushawah
Aug 04, 2025

भारत में तरह-तरह के बाजार लगते हैं, जहां पर सब्जी, फल, जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स तक बेचे जाते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी ताड़ी के बाजार के बारे में सुना है?

यह एक अनोखा बाजार होता है जहां सिर्फ ताड़ी बिकती है.

लोग ताड़ी खरीदने के लिए इस बाजार में सुबह-सुबह ही पहुंच जाते हैं.

क्या आप जानते हैं कि मध्यप्रदेश में एक ऐसी जगह है, जहां सिर्फ ताड़ी बेची जाती है.

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले के उमराली में ताड़ी का बाजार लगता है.

इस बाजार में ज्यादातर महिलाएं ही स्टील के मटके में ताड़ी बेचने आती हैं.

यहां पर ग्राहकों को गिलास में भरकर ताड़ी दी जाती है, जबकि कई लोग तो पूरा मटका खरीदकर ले जाते हैं.

यहां पर दो तरह की ताड़ी बेची जाती है, इनमें सिंदा ताड़ी और वांजिया (बांझ) ताड़ी होती है.

अलीराजपुर में मिलने वाली वांजिया ताड़ी हल्का नशा देती है, यह काफी लोक प्रिय मानी जाती है.

आपको बता दें कि ताड़ी बेचने वाले ज्यादातर लोग सुबह 11 बजे तक अपना माल बेचकर लौट जाते हैं.

अगर बिक्री अच्छी हो तो एक दिन में 500 से 700 रुपये तक की कमाई हो जाती है. (यहां दी गई जानकारी सिर्फ मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है. इन तथ्यों की ZEE News पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story