MP के इस गांव में लगता है भूतों का मेला, कमजोर दिल वालों के छूट जाते हैं पसीने

Harsh Katare
Aug 09, 2025

भूतों का मेला

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मलाजपुर गांव में साल में एक बार भूतों का मेल सजता है.

300 सालों से लग रहा है

हर साल माघ के महीने में लगने वाला यह मेला पिछले 300 सालों से लगता आ रहा है, यहां रात के सन्नाटे में चीखें सुनाई देती हैं.

भूतों का साया

इस अनोखे मेले में भूत नहीं आते हैं बल्कि वे लोग आते हैं जिनपर भूतों का साया होता है, इन्हें यहां ठीक किया जाता है.

एक महीने चलता है मेला

यह भूतों का मेला पूरे एक महीने तक चलता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं.

निकाले जाते हैं साए

मेले में किसी के बाल खींचकर तो किसी को झाड़ू मारकर और डंडे से पीटकर पीड़ितों के शरीर से साए निकाले जाते हैं.

गुरू महाराज

इस गांव में एक मंदिर है जिसमें गुरु साहब देव जी महाराज की समाधि है, सबसे पहले पीड़ितों को समाधि की परिक्रमा कराई जाती है.

शरीर में हलचल

इसके बाद समाधि के सामने खड़ा किया जाता है इसके बाद तुरंत पीड़ित के शरीर में हलचल होना शुरू हो जाती है.

नजारे होते हैं खतरनाक

फिर मंदिर में बैठे पुजारी बाल पकड़कर या फिर डंडे से मारकर प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाते हैं, यहां के नजारे किसी टीवी सीरियल की तरह होते हैं.

मिलती है मुक्ति

यहां आने वाले लोगों का मानना है कि मेले में आने के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं गुरू महाराज की कृपा से उन्हें प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story