Trending Quiz : राणा सांगा को किसने दिया था धोखा ?

Zee Rajasthan Web Team
Mar 24, 2025

राणा सांगा के नेतृत्व में मुगल सेना के साथ युद्ध जारी था. हालांकि मुगल संसाधन और संख्या दोनों मामलों में आगे थे.

जैसे ही मुगल घुड़सवार आगे आते वैसे ही राजपूत नेता भी आगे आकर उन्हे खदेड़ देती.

लड़ाई में राजपूत किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं थे, लेकिन एक राजा ने साथ छोड़ दिया

मुगलों के पास तोप, गोली और हाथी थे, जो कि युद्ध में उनकी स्थिति को मजबूत कर रहे थे.

राजा शिलादित्य ने 30 हजार घुड़सवारों के साथ बाबर की सेना का साथ चुन लिया.

राणा सांगा ऐसे में कुछ नई योजना बनाते इससे पहले गोली राणा सांगा को लग गयी.

राणा सांगा की जगह एक दूसरे राजपूत ने भेष बदलकर युद्ध किया लेकिन बात नहीं बनी.

राणा सांगा को युद्ध की जमीन से दूर ले जाया गया, जगंल में राणा सांगा फिर से युद्ध की तैयारी कर रहे थे.

लेकिन किसी सरदार ने साथ नहीं दिया, माना जाता है यहीं पर किसी ने राणा सांगा को जहर दे दिया.

VIEW ALL

Read Next Story