छांगुर का क्या होता है मतलब? बचपन में जमालुद्दीन को इस वजह से मिली थी पहचान

Shailjakant Mishra
Jul 18, 2025

छांगुर बाबा

उत्तर प्रदेश में आजकल एक नाम बहुत चर्चा में है. वो नाम है छांगुर बाबा. धर्मांतरण के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है.

क्या है असली नाम?

छांगुर बाबा का असली नाम जमालुद्दीन है. बलरामपुर स्थित घर पर बुलडोजर गरजा है. उस पर करोड़ों के हेरफेर, जमीनों पर कब्जा और फंडिंग के आरोप हैं.

हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

उसको लेकर रोजाना ही नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ATS का दावा है कि बाबा यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था.

महिला मित्र के साथ धर्मांतरण का नेटवर्क

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर अपनी एक महिला मित्र के साथ मिलकर धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था.

100 करोड़ का काला साम्राज्य

इस नेटवर्क की बदौलत वह 100 करोड़ के काले साम्राज्य पर अधिकार जमाए था.

छांगुर नाम क्यों?

जमालुद्दीन को ही छांगुर बाबा कहा जाता है. लोग उसके छांगुर नाम का मतलब जानना चाहते हैं. आइए जानते उसके नाम के बारे में.

क्या होता है छांगुर का मतलब?

छांगुर नाम का मतलब होता है कि जिस इंसान के पंजे या हाथ में 6 उंगलियां होती हैं. 6 उंगलियों वाले को "छंगा” भी कहा जाता है.

पंजे में 6 उंगलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमालुद्दीन के पंजे में भी छह उंगलियां हैं. इसीलिए उसको बचपन में छांगुर नाम दिया गया.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story