उत्तर प्रदेश में आजकल एक नाम बहुत चर्चा में है. वो नाम है छांगुर बाबा. धर्मांतरण के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है.
छांगुर बाबा का असली नाम जमालुद्दीन है. बलरामपुर स्थित घर पर बुलडोजर गरजा है. उस पर करोड़ों के हेरफेर, जमीनों पर कब्जा और फंडिंग के आरोप हैं.
उसको लेकर रोजाना ही नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ATS का दावा है कि बाबा यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था.
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर अपनी एक महिला मित्र के साथ मिलकर धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था.
इस नेटवर्क की बदौलत वह 100 करोड़ के काले साम्राज्य पर अधिकार जमाए था.
जमालुद्दीन को ही छांगुर बाबा कहा जाता है. लोग उसके छांगुर नाम का मतलब जानना चाहते हैं. आइए जानते उसके नाम के बारे में.
छांगुर नाम का मतलब होता है कि जिस इंसान के पंजे या हाथ में 6 उंगलियां होती हैं. 6 उंगलियों वाले को "छंगा” भी कहा जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमालुद्दीन के पंजे में भी छह उंगलियां हैं. इसीलिए उसको बचपन में छांगुर नाम दिया गया.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.