यूपी की पहली स्‍पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में कितना हुआ काम?, पढ़ाई के साथ मिलेंगी ये अंतरराष्‍ट्रीय सुविधाएं

Amitesh Pandey
Mar 09, 2025

Major Dhyan Chand Sports University in Meerut

यूपी के मेरठ में प्रदेश की पहली स्‍पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का काम तेजी से हो रहा है. रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सरधना क्षेत्र के सलावा में बन रहे मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय का निरीक्षण किया. आइये जानते हैं खेल विश्‍वविद्यालय में क्‍या?

मोदी ने किया था शिलान्‍यास

पीएम मोदी ने 2 जनवरी 2022 को प्रदेश के पहले खेल विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास किया था. विश्‍वविद्यालय के निर्माण के लिए 388 करोड़ रुपये का बजट दे दिया गया है.

कितना बड़ा होगा विश्‍वविद्यालय

सरधना के सलावा में मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण करीब 91 एकड़ में किया जा रहा है. इसे बनाने का जिम्‍मा झारखंड के दीपांशु प्रमोटर्स एंड बिल्‍डर्स को दिया गया है.

दर्शकों के लिए क्‍या?

खेल विश्‍वविद्यालय में अंतरराष्‍ट्रीय मानकों पर बने ट्रैक और स्टेडियम में एथलेटिक्स के साथ ही फुटबाल मैच हो सकेगा. साथ ही खेल विश्वविद्यालय में दो प्रकार की दर्शक दीर्घा तैयार किए जा रहे हैं.

ये सुविधाएं मिलेंगी

खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़‍ियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही प्रवेश द्वार पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का स्टेच्यू भी स्‍थापित किया जाएगा.

हॉकी-वॉलीबॉल का मैदान

बताया गया कि खेल विश्वविद्यालय में हॉकी, वॉलीबॉल, ट्रैक एंड फील्ड, शूटिंग रेंज, जैवलिन थ्रो और भारोत्तोलन जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

स्विमिंग पूल और सिंथेटिक ट्रैक

साथ ही ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, साइकलिंग ट्रैक, सिंथेटिक ट्रैक, आधुनिक मैदान और शूटिंग रेंज भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा, यहां प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, हॉस्टल और प्राध्यापकों के आवास भी बनाए जा रहे हैं.

रहने के लिए हॉस्‍टल

खेल विश्‍वविद्यालय में हर साल 540 लड़कियां और 540 लड़के खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. उनके लिए आवासीय सुविधाएं और हॉस्टल का भी निर्माण किया जा रहा है.

कुलपति भी नियुक्‍त किए गए

मेजर जनरल दीप अहलावत को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. खेल विश्वविद्यालय में केवल यूपी ही नहीं बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण ले सकेंगे.

कौन से कोर्स कर सकेंगे

बताया गया कि खेल विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय, अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर स्‍नातक की डिग्री भी प्रदान की जाएगी.

पीएचडी भी कर सकेंगे

इसके अलावा यहां से बैचलर डिग्री इन स्‍पोर्ट्स, डिप्‍लोमा, सर्टिफ‍िकेट, परास्‍नातक, एमफ‍िल और पीएचडी आदि कोर्स किए जा सकेंगे.

कब निर्माण पूरा होगा?

माना जा रहा है कि नवंबर 2025 तक विश्‍वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. खास बात यह है कि इसे गंगनहर के किनारे शहर से 40 किलोमीटर बनाया जा रहा है;

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story