यूपी के मेरठ में प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का काम तेजी से हो रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरधना क्षेत्र के सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. आइये जानते हैं खेल विश्वविद्यालय में क्या?
पीएम मोदी ने 2 जनवरी 2022 को प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था. विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 388 करोड़ रुपये का बजट दे दिया गया है.
सरधना के सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण करीब 91 एकड़ में किया जा रहा है. इसे बनाने का जिम्मा झारखंड के दीपांशु प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स को दिया गया है.
खेल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बने ट्रैक और स्टेडियम में एथलेटिक्स के साथ ही फुटबाल मैच हो सकेगा. साथ ही खेल विश्वविद्यालय में दो प्रकार की दर्शक दीर्घा तैयार किए जा रहे हैं.
खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही प्रवेश द्वार पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का स्टेच्यू भी स्थापित किया जाएगा.
बताया गया कि खेल विश्वविद्यालय में हॉकी, वॉलीबॉल, ट्रैक एंड फील्ड, शूटिंग रेंज, जैवलिन थ्रो और भारोत्तोलन जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
साथ ही ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, साइकलिंग ट्रैक, सिंथेटिक ट्रैक, आधुनिक मैदान और शूटिंग रेंज भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा, यहां प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, हॉस्टल और प्राध्यापकों के आवास भी बनाए जा रहे हैं.
खेल विश्वविद्यालय में हर साल 540 लड़कियां और 540 लड़के खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. उनके लिए आवासीय सुविधाएं और हॉस्टल का भी निर्माण किया जा रहा है.
मेजर जनरल दीप अहलावत को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. खेल विश्वविद्यालय में केवल यूपी ही नहीं बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण ले सकेंगे.
बताया गया कि खेल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर स्नातक की डिग्री भी प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा यहां से बैचलर डिग्री इन स्पोर्ट्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, परास्नातक, एमफिल और पीएचडी आदि कोर्स किए जा सकेंगे.
माना जा रहा है कि नवंबर 2025 तक विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. खास बात यह है कि इसे गंगनहर के किनारे शहर से 40 किलोमीटर बनाया जा रहा है;
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.