65 साल पहले पांच बच्‍चों से शुरू हुआ यह नामी स्‍कूल, आज 58000 से ज्यादा स्टूडेंट्स, 4500 के करीब स्टाफ

Amitesh Pandey
May 23, 2025

World’s Biggest School in UP

यूपी के कई शहरों को शिक्षा का गढ़ कहा जाता है. इन शहरों में नामी स्‍कूल कॉलेज हैं. बहुत कम लोग ही जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा स्‍कूल यूपी में ही है. वही भी राजधानी लखनऊ में.

लखनऊ में है मौजूद

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. यूपी की राजधानी लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल मौजूद है. जिसका नाम है सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस).

1959 में शुरुआत

सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) की स्थापना 1959 में की गई थी. दिलचस्प बात है तब यह मात्र 5 छात्रों से शुरू किया गया था.

50 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस स्कूल में करीब 58,000 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. यहां बड़े-बड़े खेल के मैदान भी हैं.

20 से ज्यादा हैं कैंपस

स्कूल में 20 कैंपस, 1000 क्लास रूम, 3800 कंप्यूटर के अलावा 2500 शिक्षकों के साथ कुल 4500 कर्मचारी कार्यरत हैं.

दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड

2019 में छात्रों की संख्या के हिसाब से इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल माना गया, जिसके चलते इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.

ICSE से मान्यता प्राप्त

सीएमएस स्कूल को आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. यहां बच्चों को प्ले ग्रुप और प्री प्राइमरी में उम्र के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है.

ऐसे मिलता है एडमिशन

जानकारी के मुताबिक एडमिशन के लिए नगर निगम द्वारा जारी जन्‍म प्रमाण पत्र देना होता है. इसके बाद भी एडमिशन के लिए लाइन लगी रहती है.

देना होगा एग्‍जाम

क्लास-3 या उससे ऊपर क्लास में एडमिशन पिछली क्लास के रिजल्ट, लिखित परीक्षा और टीचर के साथ इंटरव्यू के आधार पर दिया जाता है.

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. यूपीयूके सही होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story