यूपी का सबसे पुराना पुल, दिल्ली से हावड़ा-मुंबई तक दौड़ती हैं ट्रेनें

Amitesh Pandey
Apr 15, 2025

Oldest Bridge in UP

प्रयागराज में अंग्रेजों के जमाने का यमुना नदी पर बना पुल इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है. दो लेन के इस ब्रिज पर ऊपर ट्रेन चलती है तो नीचे कार और बाइक दौड़ती है. देश के सबसे पुराने ब्रिज में से एक गऊघाट के इस ब्रिज को 15 अगस्‍त 1865 में बनाया गया था.

प्रयागराज का गऊघाट ब्रिज

प्रयागराज का गऊघाट रेलवे ब्रिज दिल्‍ली से हावड़ा और मुंबई से दिल्‍ली जाने वाली ट्रेनें को जोड़ता है.

कितनी लागत आई थी

गऊघाट के रेलवे ब्रिज को ब्रिटिश काल में कुल 44 लाख 46 हजार 300 रुपये की लागत से बनाया गया था.

कितना समय लगा बनाने में

इस पुल को बनाने का काम 1859 में शुरू हो गया था. इसे पूरा बनाने में कुल 6 साल का समय लगा. 1865 में यह बनकर तैयार हो गया था.

1913 में दोहरीकरण

शुरुआत में जब पुल का निर्माण किया गया तो एक ही लाइन थी. बाद में साल 1913 में इसका दोहरीकरण कर दिया गया है.

कितने प‍िलर पर खड़ा

3150 फीट लंबे इस पुल में कुल 14 प‍िलर बनाए गए हैं. इसमें एक प‍िलर की डिजाइन हाथी के पांव जैसी है. या कहें जूते के आकार जैसा है.

पिलर की ऊंचाई

पिलर की ऊंचाई 67 फीट और चौड़ाई 17 फीट है. पिलर के नींव की गहराई 42 फीट है. न‍िम्‍न जलस्‍तर से गर्डर के नीचे की ऊंचाई 58 फीट है.

गर्डर का वजन?

पुल में लगाए गए गर्डर का वजन 4300 टन है. इस पुल को बनाने में करीब 30 लाख क्‍यूबिक ईंट और गारा का इस्‍तेमाल किया गया है.

बाढ़ में भी टिका रहा

साल 1978 में प्रयागराज में भीषण बाढ़ आ गई थी. पूरा शहर पानी से डूब गया था. उस समय भी पुल मजबूती के साथ खड़ा रहा.

उत्‍तर भारत की पहली रेल यात्रा

यह उत्तर भारत की पहली रेल यात्रा का हिस्सा था, जो प्रयागराज से कानपुर के बीच थी. आज भी इस पुल पर आवागमन जारी है.

जौनपुर का पुल

शाही ब्रिज या मुनीम खान ब्रिज, अकबरी ब्रिज या मुगल ब्रिज को जौनपुर ब्रिज नाम से भी जाना जाता है, जो गोमती नदी पर बना है.

किसने बनवाया था?

यह शाही ब्रिज 1.7 किलोमीटर लंबा है, जो मड़ियाहू से किराकट को जोड़ता है. कहा जाता है कि शाही ब्रिज मुगल बादशाह अकबर ने 1568 में शुरू कराया था और मुनीम खान ने 1568-69 में पूरा किया था.

बाराबंकी का पुल

बाराबंकी में बना 3695 लंबा एलगिन ब्रिज घाघरा नदी पर बना है. यह 18 दिसंबर 1896 को बनाया गया था.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story