उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा गांव भुड़िया है. यह गाजियाबाद के हापुड़ उपजिले में आता है.
भुड़िया गांव की आबादी 1,272 है. यह उपजिले के क्षेत्रफल का 76वां सबसे छोटा गांव है.
ये उपजिले की आबादी के हिसाब से 46वां सबसे कम आबादी वाला गांव है. गांव का जिला मुख्यालय गाजियाबाद है, जो 30 किमी दूर है.
भुड़िया गांव का कुल भौगोलिक क्षेत्र 2KM है. गांव की जनसंख्या घनत्व प्रति किलोमीटर 260 व्यक्ति है.
गांव का सबसे नजदीकी शहर गुलावती है और भुडिया गांव से गुलावती तक दूरी 10 किमी है.
लगभग 1615 में तीन बैसला के बुजुर्गों ने बडोली गांव (वर्तमान में हरियाणा में स्थित) छोड़ दिया, जहां दो मेरठ में बस गए.
दूसरा निकट भूजिया के निकट गांव दहिरपुर राजजपुर में बस गए. 1755 के आसपास बहुत ज्यादा आबादी के साथ दहिरपुर राजजाकपुर के ग्रामीणों ने पास के जाटों के साथ युद्ध लड़ा.
यहां वे जीते और अपनी भूमि प्राप्त करने और भुड़िया गांव स्थापित करने में सक्षम हुए.
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला हापुड़ है. इसका क्षेत्रफल 660 वर्ग किलोमीटर है. इसका गठन 2011 में गाजियाबाद से अलग करके किया गया था.