यूपी का सबसे छोटा गांव कहां, मिनटों में घूम लोगे आप

Pooja Singh
Apr 12, 2025

सबसे छोटा गांव

उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा गांव भुड़िया है. यह गाजियाबाद के हापुड़ उपजिले में आता है.

भुड़िया गांव

भुड़िया गांव की आबादी 1,272 है. यह उपजिले के क्षेत्रफल का 76वां सबसे छोटा गांव है.

सबसे कम आबादी

ये उपजिले की आबादी के हिसाब से 46वां सबसे कम आबादी वाला गांव है. गांव का जिला मुख्यालय गाजियाबाद है, जो 30 किमी दूर है.

गांव की जनसंख्या

भुड़िया गांव का कुल भौगोलिक क्षेत्र 2KM है. गांव की जनसंख्या घनत्व प्रति किलोमीटर 260 व्यक्ति है.

सबसे नजदीकी शहर

गांव का सबसे नजदीकी शहर गुलावती है और भुडिया गांव से गुलावती तक दूरी 10 किमी है.

बडोली गांव

लगभग 1615 में तीन बैसला के बुजुर्गों ने बडोली गांव (वर्तमान में हरियाणा में स्थित) छोड़ दिया, जहां दो मेरठ में बस गए.

दहिरपुर राजजपुर

दूसरा निकट भूजिया के निकट गांव दहिरपुर राजजपुर में बस गए. 1755 के आसपास बहुत ज्यादा आबादी के साथ दहिरपुर राजजाकपुर के ग्रामीणों ने पास के जाटों के साथ युद्ध लड़ा.

कैसे हुआ स्थापित?

यहां वे जीते और अपनी भूमि प्राप्त करने और भुड़िया गांव स्थापित करने में सक्षम हुए.

सबसे छोटा जिला

उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला हापुड़ है. इसका क्षेत्रफल 660 वर्ग किलोमीटर है. इसका गठन 2011 में गाजियाबाद से अलग करके किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story