उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं, जो भारत ही दुनिया में इसको अलग पहचान दिलाती हैं.
उत्तर प्रदेश का प्राचीन इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जो इसे दुनिया में अलग बनाती हैं.
वाराणसी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी.
वाराणसी को दुनिया के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है. इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहते हैं. यह सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है.
यूपी दुनिया में जिस खास चीज के लिए पहचान रखता है, उसकी एक वजह ताजमहल है. संगमरमर की इस इमारत को दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है.
ताजमहल आगरा में यमुना नदी के दक्षिण तट पर बना है. जिसे मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
क्या आप जानते हैं दुनिया में कहीं और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा स्कूल है. लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल मौजूद है.
जो है सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस). इसकी स्थापना 1959 में की गई थी. दिलचस्प बात है तब यह मात्र 5 छात्रों से शुरू किया गया था.
यूपी देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. अगर यूपी अलग देश होता तो दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में इसकी गिनती पांचवें देश के तौर पर होती है.
उत्तर प्रदेश में ही दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ लगता. कहा जाता है कि यह ऐसी जगह है, जहां दुनिया में एक समय सबसे ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस की गिनती भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी एकल पुलिस में होती है. इससे जुड़ना हर किसी के लिए गर्व की बात है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.