इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा खनिज का भंडार, जानें किस नंबर पर है भारत?

Shubham Pandey
Jul 22, 2025

रेयर अर्थ मिनरल्स वो होते हैं जिनमें रेयर अर्थ एलिमेंट्स पाए जाते हैं जैसे लैन्थेनम, सेरियम, नियोडिमियम.

इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और EV में किया जाता है.

आइए जानते हैं कि किन देशों के पास सबसे बड़ा रेयर अर्थ एलीमेंट्स का भंडार है.

रूस

5वें नंबर पर है रूस जिसके पास 38 लाख टन का भंडार है. 2024 में इसका उत्पादन 2,500 मीट्रिक टन रहा.

ऑस्ट्रेलिया

ये देश चौथे नंबर पर है और 2024 में 13,000 मीट्रिक टन का उत्पादन किया.

भारत

तीसरे नंबर पर भारत है और 2024 में 2024 में 2,900 मीट्रिक टन REEs का उत्पादन किया.

ब्राजील

दूसरे नंबर पर है ब्राजील जिसका 2026 तक 5,000 मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य है.

चीन

चाइना दुनिया में सबसे बड़ा Rare Earth Minerals का भंडार रखता है जो 44 मिलियन टन है.

VIEW ALL

Read Next Story