कोलकाता में घूमने के लिए किसी जन्नत सी खूबसूरत लगती हैं ये जगहें, महल से लेकर ब्रिज तक सब मौजूद
Lalit Kishor
Aug 05, 2025
हावड़ा ब्रिज
कोलकाता में घूमने के लिए हावड़ा ब्रिज काफी खास है. दरअसल ये हुगली नदी पर बना होने के चलते और भी ज्यादा आकर्षक लगता है.
विक्टोरिया मेमोरियल
कोलकाता के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में शामिल विक्टोरिया मेमोरियल अपने 21 हरे-भरे उद्यान होने के चलते बेहद खूबसूरत लगता है. इसका शिलान्यास तो 1906 में हुआ, लेकिन भवन 1921 में खोला गया.
फोर्ट विलियम
कोलकाता के फोर्ट विलियम को 1696 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने की बनाया था. यह कालकोठरी की घटना के लिए भी जाना जाता है.
संगमरमर महल
कोलकाता में घूमने के दौरान संगमरमर महल की विजिट भी कर सकते हैं. यहां की मूर्तियां, सुंदर कांच के बर्तन जैसी कई वस्तुएं काफी कलात्मक तरीके से बनी हैं.
टैगोर हाउस
कोलकाता का टैगोर हाउस भी काफी जबरदस्त है. दरअसल यह भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर का पूर्व निवास था, जो फिलहाल एक म्यूजियम के रूप में बदल दिया गया है.
सुंदरवन
सुंदरवन कोलकाता ही नहीं यह भारत के प्रमुख टूरिस्ट्स प्लेसेज में भी शामिल है. ये देश का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है.
रवींद्र सरोवर
कोलकाता का रवींद्र सरोवर जॉगिंग के लिए काफी शानदार ऑप्शन है.