पहली बार कर रहे हैं ट्रेन में सफर तो जान लें ये बातें, गलती करने पर लग सकती है फटकार!

Saumya Tripathi
Aug 02, 2025

भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्री टिकट करते समय चुनने पर भी खास ध्यान देते हैं.

कई लोगों को साइड अपर या मिडिल आदि पर सोना-बैठना सही लगता है.

हालांकि, क्या आपको मालूम है कि रेलवे की सीट्स को लेकर भी कुछ खास नियम होते हैं.

अगर आप पहली बार ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो इन नियमों का खास ध्यान रखें वरना आपको फटाकर लग सकती है.

लोवर सीट पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक ही सो सकते है. बाकि समय इस सीट को शेयर करना पड़ सकता है.

अगर आप मिडिल सीट पर सो रहे हैं, तो आप भी 10-16 ही सीट खोल सकते हैं.

अपर सीट वालों के खास नियम नहीं हैं, लेकिन आपके सोने या बैठने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

अगर आप 10 बजे तक लोवर सीट से अपर वाले हटा नहीं सकते, वरना आपकी शिकायत हो सकती है.

साइड वाली सीट्स के भी ज्यादा कोई नियम नहीं होते.

VIEW ALL

Read Next Story