दिल्ली के बीचोंबीच ऋषिकेश जैसा एहसास

संजय वन में बना LG Rock Cafe आपको देता है झरनों और पहाड़ों जैसी फीलिंग.

PUSHPENDER KUMAR
Jun 05, 2025

हरियाली और बहता पानी

यहां खूबसूरत वॉटरफॉल, हरियाली और चट्टानें मिलती हैं जो मन को सुकून देती हैं.

चाय और मैगी के साथ झरने का मजा

यहां आपको आलू-पैटी, पनीर-पैटी, मैगी और चाय जैसी चीजें भी मिलती हैं.

इंस्टाग्राम रील्स के लिए परफेक्ट लोकेशन

फोटोग्राफर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये जगह बेहद खूबसूरत है.

शांति और मेडिटेशन के लिए बढ़िया जगह

किताब पढ़नी हो या ध्यान लगाना – ये जगह हर मन को भाती है.

कैसे पहुंचे?

कुतुब मीनार या आरके पुरम मेट्रो से उतरकर ऑटो से पहुंच सकते हैं.

समय?

सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है कैफे.

खासियत?

दिल्ली में ऐसी शांति कहीं और नहीं मिलती.

एक बार जाएं जरूर

दिल्ली में पहाड़ों जैसा अनुभव पाना है तो LG Rock Cafe जरूर जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story