MP के इस गांव का नाम सुनकर छूट जाती है हंसी, पीछे की कहानी है शानदार

Harsh Katare
Aug 08, 2025

नाम सुनकर हंसी

मध्यप्रदेश के कई गांव ऐसे हैं जिनका नाम सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है.

अनोखा गांव

छतरपुर जिले में भी एक ऐसा गांव है जिसका अनोखा नाम सुनकर लोग जोरों से हंस पड़ते हैं.

घुंच्चु गांव

छतरपुर जिले में स्थित 'घुंच्चू' गांव अपने अनोखे नाम के कारण चर्चा में है, लेकिन इसके नाम के पीछे की कहानी मजेदार है.

पुराने लोगों ने रखा नाम

गांव के लोगों का कहना है कि यह नाम पुराने लोगों ने रखा है, नाम आज का नहीं है बहुत ही पुराना है.

घुच्चु का पौधा

घुंच्चु गांव का नाम एक पेड़ पर रखा गया है इस पौधे को यहां 'घुंच्चू' के नाम से जाना जाता है.

शादियों में इस्तेमाल

इसी पौधे के नाम पर गांव का नाम रखा गया है घुंच्चु ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल औषधि से लकर शादियों तक में होता है.

बाजारों में बिकता है

इतना ही नहीं बाजारों में भी यह बेचा है साथ ही सुनारों की दुकानों पर भी घुच्चु का पौधा देखने को मिल जाता है.

दुर्लभ पौधा

यह दुर्लभ पौधा होता है लेकन इस गांव में आज भी यह देखने को मिल जाता है, बड़ी संख्या में यह पौधे होने की वजह से गांव का नाम रखा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story