भारत में ट्रेनों का आम आदमी की लाइफलाइन कहा जाता है. यूपी में भी बड़ी संख्या में लोग इससे रोजाना सफर करते हैं.
उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों की संख्या करीब 550 है. यूपी देश का सबसे ज्यादा रेल नेटवर्क वाला राज्य है.
लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है,जो सबसे ज्यादा कमाई करता है.
अगर नहीं मालूम है तो कोई बात नहीं. चलिए आज हम आपको यूपी के सबसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे.
क्या आपको उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन के बारे में मालूम है? यही यूपी का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन भी है.
यह रेलवे स्टेशन कोई और नहीं बल्कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन है, यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 200 ट्रेनों का ठहराव है. यहां से कई राज्यों के लिए ट्रेनें मिलती हैं.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन की कमाई की बड़ी वजह इसका प्रदेश के बड़े रेलवे स्टेशन होना भी है. यहां टिकटों की बिक्री भी खूब होती है. इसके अलावा अन्य सोर्स भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने कुल 591 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.