यूपी का तीसरा सबसे बड़ा जिला कौन? GK के धुरंधर ही बता पाएंगे नाम

Shailjakant Mishra
Jul 14, 2025

यूपी सबसे बड़ा राज्य

यूपी इकलौता ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा 75 जिले हैं. जीके के जानकार क्षेत्रफल के हिसाब से प्रदेश के सबसे बड़े और छोटे जिले के बारे में जानते होंगे.

यूपी तीसरा सबसे बड़ा जिला?

लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है. अगर नहीं तो कोई बात नहीं. आइए जानते हैं.

यूपी सबसे बड़ा जिला

क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले की बात करें तो इस जिले का नाम है लखीमपुर. यह जिला कुल 7680 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

यूपी दूसरा सबसे बड़ा जिला

जबकि यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला सोनभद्र है. यहां का क्षेत्रफल 6788 वर्ग किलोमीटर है.

यूपी का तीसरा सबसे बड़ा जिला

क्षेत्रफल के हिसाब से प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा जिला हरदोई है, यहां का क्षेत्रफल 5986 वर्ग किलोमीटर है.

जिले में 5 तहसीलें

हरदोई जिले में कुल 5 तहसीलें (हरदोई, शाहाबाद, सवायजपुर, बिलग्राम और सण्डीला) हैं. इनमें कुल 19 ब्लॉक हैं.

लखनऊ-उन्नाव से जुड़े बॉर्डर

जिले में सात नगर पालिका परिषद (नगरपालिका बोर्ड) और छह नगर पंचायतें हैं. इसकी दक्षिणी सीमा पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव हैं.

पश्चिम में कानपुर-फर्रूखाबाद

पश्चिमी सीमा कानपुर (यूपी का औद्योगिक शहर) और फ़र्रूखाबाद जिले को छूती है. पूर्वी सीमा पर गोमती नदी जिले को सीतापुर जिले से अलग करती है.

हिरण्यकश्यप का शासन

हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, अतीत में यहां राजा हिरण्यकश्यप का शासन था. जिसे हरिद्रोही के नाम से जाना जाता था.

ये भी जान लीजिए

इसके अलावा क्षेत्रफल के हिसाब से यूपी का चौथा सबसे बड़ा जिला बहराइच है. पांचवें नंबर पर सीतापुर का नंबर आता है.

सबसे छोटा जिला

सबसे छोटे जिले में पहले नंबर पर हापुड़, दूसरे पर भदोही, तीसरे पर गाजियाबाद और चौथे पर शामली आता है, जो कुल 1212 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

VIEW ALL

Read Next Story