James Webb Telescope की 7 नई तस्वीरें, देखें ब्रह्मांड की अनोखी झलक

Shubham Pandey
Jul 22, 2025

आज हम आपको NASA के James Webb Telescope द्वारा ली गई अंतरिक्ष की 7 तस्वीरें दिखाएंगे.

बुलेट क्लस्टर

इसमें कई तारे, आस-पास की आकाशगंगाएं और क्लस्टर के बहुत पीछे फैली हुई मुड़ी हुई आकाशगंगाएं शामिल हैं.

स्टारबस्ट

यह तस्वीर आकाशगंगा के M82 के सेंटर की है, इसमें गैस के अंदर कुछ तारे दिखाई दे रहे हैं.

सोम्ब्रेरो गैलेक्सी

इस तस्वीर में झुकी हुई लंबी आकाशगंगा दिख रही है जिसमें इसका चमकीला वॉइट सेंटर चमक रहा है.

अतीत की झलक

इस तस्वीर में आप बड़ी और अंडाकार आकाशगंगा को देख सकते हैं जिसके चारों तरफ कई छोटी आकाशगंगाएं हैं.

नेबुला NGC 1514

ये तारे गैस और धूल के बड़े, चमकते बादल के बीच मौजूद हैं.

हर्बिग-हारो 49/50

इस तस्वीर में कोन के आकार के लाल-नारंगी बादल दिखाई दे रहे हैं जिसे हर्बिग-हरो 49/50 कहा जाता है.

लिंड्स 483

L483, जो स्पेस में गैस और धूल का पतले आकार का एक बादल जैसा दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story