पारसमणि के लिए मशहूर था मध्यप्रदेश के ये किला, दुश्मनों की रहती थी नजर

Harsh Katare
Aug 06, 2025

ऐतिहासिक इमारतें

मध्यप्रदेश में कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं, जिनका इतिहास बेहद ही रोचक है.

चौगान का किला

नरसिंहपुर की गाडरवाडा तहसील में ऊंचे पहाड़ पर बने चौगान के किले का इतिहास सदियों पुराना है.

संग्राम सिंह ने कराया निर्माण

14वीं शताब्दी के अंतिम वर्षों में गढ़ा कटंगा में राजगौड़ वंश की नींव डाली गई, संग्राम सिंह ने इसका निर्माण कराया था.

तालाब में पारस पत्थर

चौगान किले को लेकर किवदंती है कि यहां के तालाब में पारस पत्थर है, इसे लेकर कई बार यहां आक्रमण हुआ.

राजगौड़ो का कोषालय

कहा जाता है कि यह किला राजगौड़ों के 52 गढ़ों का कोषालय था, इसलिए यह दुश्मनों की नजरों में रहता था.

अंग्रेजों ने किया कब्जा

मराठा पेशवाओं के कब्जे से छीनकर अंग्रेजों ने इस किले पर कब्जा कर लिया था, लेकिन उन्हें डर था कि मराठा वापस कब्जा न कर लें.

तोप से किया हमला

अंग्रेजों ने इस किले पर कब्जा कर इसपर तोप से हमला कर ध्वस्त कर दिया था, जिससे यह खंडहर बन गया.

बयां करती है कहानी

खंडहर में तब्दील हो चुका यह किला आज भी अपने अतीत की कहानी बयां करता है, कुछ लोग आज भी इसे देखने जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story