MP के इन हॉन्टेड जगहों पर रहता है परछाई का साया, सन्नाटे में भी गूंजती है आवाजें

Zee News Desk
Aug 06, 2025

मध्य प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस

मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगहें है जहां टूरिस्ट जाना पसंद करते हैं जैसे महलें, मंदिर या फिर प्राचीन इमारतें.

यहां कई ऐसी जगहें भी है जहां जाना लोगों को खास पसंद नहीं लेकिन इन जगहों के किस्से कहानियां हर किसी को पसंद आती है.

मध्य प्रदेश की भूतिया जगह

इसी कड़ी में आज हम जानेंगे मध्य प्रदेश के कुछ भूतिया जगहों के बारे में जो बाकी के टूरिस्ट प्लेस से अपनी अलग छवी बनाए हुए है.

कहते हैं इन जगहों पर पसरी शांति में भी आवाजें सुनाई देती है. ये आवाजें समय के साथ और भयावह होती जाती है.

मंडला की हवेली

इस हवेली अब खंडहर में बदल चुकी है. यहां रात में पसरे सन्नाटे में किसी के चलने और रोने की आवाज सुनाई देती है.

भूत बंगला, भोपाल

भोपाल में बसा ये बंगला भी खंडहर में बदल रहा है. यहां जो परिवार रहा करता था सबकी सामूहिक आत्महत्या से मौत हुई थी.

रायसेन का किला

इस किले में रानी दुर्गावती की आत्मा भटकने की बात कही जाती है. रात होते ही यहां परींदा भी पर नहीं मारता.

धार का किला

इल किले को शापित किले में से एक माना जाता है. यहां की दीवारें, दरवाजें आज भी लोगों में डर पैदा करती है.

बिजासन टेकरी

ये जगह मां बिजासन के दर्शन करने के लिए जाना जाता है. यहां दिन में तो बहुत रौनक रहती है लेकिन शाम होते ही ये जगह वीरान हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story