मुरैना के इस किले को नहीं जीत पाए थे महारथी, विशालता देख फटी रह जाती है आंखें

Harsh Katare
Aug 07, 2025

मुरैना शहर

मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक शहर मुरैना अपने अंदर इतिहास को समेटे हुए है, यहां की मिट्टी में कई साक्ष्य छिपे हुए हैं.

सबलगढ़ का किला

मुरैना से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सबलगढ़ का किला अपनी विशालता और सुंदरता के लिए जाना जाता है.

शिखर पर बना

यह किला सबलगढ़ की एक पहाड़ी के शिखर पर बना हुआ है, इस ऐतिहासिक किले की नींव सबला गुर्जर ने डाली थी.

17वीं शताब्दी

महाराजा गोपाल सिंह ने 17वीं शताब्दी में इसे पूरा करवाया था, सबलगढ़ का किला अत्यंत सुन्दर और मनमोहक है.

चारों तरफ पहाड़ी

सबलगढ़ का किला चारों तरफ से पहाड़ी और हरियाली से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाता है.

नहीं हुआ अधिपत्य

400 साल के इतिहास में सबलगढ़ के किले पर कोई राजा अपना अधिपत्य नहीं जमा नहीं पाया था.

नहीं कर पाए राज

इस किले पर कई बार आक्रमण हुए और कई राजाओं ने इसे जीता भी लेकिन राज नहीं कर पाए.

मजबूत स्तंभ

सबलगढ़ का किला एक मजबूत स्तंभ की तरह था, यही वजह है कि जिसकी भी इसपर नजर पड़ी उसने इसे जीतने की कोशिश की.

अनोखी धरोहर

इतिहास की यह अनोखी धरोहर आज खंडहर में तब्दील हो रही है, यह किला आज अतिक्रमण का शिकार हो चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story